Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है

Google AdSense क्या है और कैसे काम करता है (google adsense kya hai in Hindi) इसका जवाब शायद ही कोई ब्लॉगर होगा जो नहीं जनता होगा क्यूंकि Blogging करने वाले लोग यही सोच कर Blogging की दुनिया में कदम रखता है की Blogging से पैसे कैसे कमाए। अगर आप एक नए blogger या youtuber हैं या फिर internet से online पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं तो आपको Google AdSense के बारे में पता होना चाहिए।

Online पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा Google AdSense का ही इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आपको नहीं पता की Google AdSense क्या है (what is google AdSense in hindi) और यह कैसे काम करता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्यूंकि मैं इसमें Google AdSense से जुड़े हर तरह के सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी।

आज के Digital युग में हम लोग पूरी तरह से Internet पर आश्रित हो गए हैं। पैसों का लेन – देन, पढाई, Food order, Online Education इत्यादि कई तरह की चीजे हैं जो हम online करते हैं। इसके अलावा लोग आजकल Blogging और Vlogging करके भी यानि Website / Blog या YouTube Channel बनाकर online अपना करियर बनाने और इनसे घर बैठे पैसे कमाने के तरीके ढूंढने में लगे हैं।

आप अपना Website / Blog या YouTube Channel बनाकर, unique high quality content लिखकर, videos बनाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इन सबके लिए भी आपको Google AdSense की जरुरत पड़ेगी। आप हर महीने Google AdSense से घर बैठे लाखों रुपये तक कि कमाई कर सकते हैं लेकिन ये इतना आसान नहीं होता बल्कि इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

आपको Google AdSense से पैसे कमाने के लिए बहुत मन लगा कर और serious होकर काम करने की जरुरत है। ऐसा नहीं करना की अभी कुछ दिन तो बड़े उत्साह में काम कर लिया फिर ठन्डे पड़ गए। एक Website / Blog या YouTube Channel बनाने के बाद अगर आपको कमाई नहीं होती तो आपको उसके लिए तैयार रहना होगा और ब्लॉग को SEO Friendly बना कर काम करना होगा।

जितने भी Bloggers और Youtubers हैं वो सब online money earn करने के लिए AdSense का ही इस्तेमाल करते है क्योंकि यह एक trustable और ज्यादा पैसे कमाने का सबसे अच्छा platform है।

Google AdSense पहले सिर्फ English content पर ही “google AdSense ads” दिखता था परंतु 2014 में google AdSense की तरफ़ से एक updates आया जिसमे hindi content पर भी ads लगाने की policy लागू की गई। जिसके बाद हिंदी ब्लॉगर की सँख्या में इजाफा हुआ और आज हिंदी blogger Blogging करके लाखों रुपये कमा रहे है।

अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की Google AdSense से पैसे कैसे कमाए तो आपको बता दूँ की Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Website / Blog या YouTube Channel पर advertisement डालना पड़ता है। Google AdSense एक advertisement company है जिसके जरिये आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए अब Google AdSense को विस्तार से जान लेते हैं:

post a comment