Sales Engineer vacancy in Uber, technical graduates should apply, openings in many cities | प्राइवेट नौकरी: Uber में सेल्स इंजीनियर की वैकेंसी, टेक्निकल ग्रेजुएट करें अप्लाय, कई शहरों में ओपनिंग
- Hindi News
- Career
- Sales Engineer Vacancy In Uber, Technical Graduates Should Apply, Openings In Many Cities
1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
Uber Technologies ने सेल्स इंजीनियर की वैकेंसी निकाली है। सेल्स इंजीनियर के रूप में कैंडिडेट को टेक्निकल एक्सपर्टीज प्रोवाइड करना होगा और इसके अलावा, कंपनी के API प्रोडक्ट्स और अन्य टेक्निकल सॉलुशन्स क्लाइंट्स को सेल करने में मदद करने के लिए हमारी मौजूदा सेल्स टीम के साथ पार्टनरशिप करनी होगी, ताकि बिजनेस को ड्राइव करने में मदद मिले। APAC रिजन की अच्छी समझ और उस रिजन के विभिन्न देश कैसे ऑपरेट होते हैं इसकी जानकारी रखने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी।
रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :
- प्रोएक्टिव कस्टमर्स की सहायता करना ताकि यह समझा जा सके कि टेक्निकल सॉलुशन्स किस तरह कंपनी के बिजनेस ऑपरेशन्स और ऑब्जेक्टिव को लाभ पहुचा सकता है।
- कस्टमर्स के मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर के भीतर टेक्निकल सॉलुशन्स को एक्सप्लोर करना।
- API सॉलुशन्स लागू करने वाले कंपनी के बिजनेस क्लाइंट्स के लिए स्ट्रेटजी और डील की टर्म्स पर मौजूदा सेल्स टीम के साथ क्लोजली पार्टनर बनना।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- कैंडिडेट के पास कंप्युटर साइंस, मैथमेटिक्स या अन्य किसी टेक्निकल फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
एक्सपीरियंस :
- सेल्स इंजीनियरिंग या इसी तरह के रोल में 4 से अधिक सालों का एक्सपीरियंस होना चाहिए।
जरूरी स्किल्स :
- स्ट्रॉन्ग प्रजेंटेशन और पब्लिक स्पीकिंग स्किल्स होनी चाहिए।
सैलरी स्ट्रक्चर :
- अलग-अलग सेक्टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एम्बीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक, Uber में सेल्स रिप्रजेंटेटिव की सलाना सैलरी 3.5 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक हो सकती है।
जॉब लोकेशन :
- इस पोस्ट की जॉब लोकेशन विभिन्न शहरों में है जिसमें गुरुग्राम, मुंबई और बैंगलुरु शामिल है।
कैसे करें अप्लाय :
- कैंडिडेट नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट पर अप्लाय कर सकते हैं।
कंपनी के बारे में :
- Uber Technologies, जिसे आमतौर पर उबर के नाम से जाना जाता है, एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय राइड-हैलिंग कंपनी है जो कई प्रकार की सेवाएं उप्लब्ध कराती है, जिनमें पीयर-टू-पीयर राइडशेयरिंग, राइड सर्विस हेलिंग, फूड डिलीवरी (उबर ईट्स) और इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटरों के साथ एक माइक्रोमोबिलिटी व्यवस्था शामिल है। कंपनी सैन फ्रांसिस्को में स्थापित है और दुनिया भर में 785 से अधिक महानगरीय क्षेत्रों में इसका संचालन किया जाता है।
खबरें और भी हैं…