IRCTC Tour Package: सर्दियों में लीजिए गुजरात घूमने का मजा आईआरसीटीसी लेकर आया है किफायती टूर पैकेज
नई दिल्ली. गुजरात एक ऐसा राज्य है, जो हमेशा से ही बड़ी तादाद में सैलानियों को लुभाता रहा है. यहां की संस्कृति, पकवान और कई सारे पर्यटन स्थल लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं. ऐसे में सर्दी के मौसम में गुजरात घूमने का मन बना रहे लोगों के लिए भारतीय रेलवे का उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक किफायती टूर पैकेज लेकर आया है.
आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर बताया कि पर्यटक इस पैकेज के जरिए वडोदरा, द्वारका, सोमनाथ और अहमदाबाद घूम सकते हैं. आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज को Glorious Gujarat with Statue of Unity Ex-Agartala नाम दिया है. यह पैकेज 12 रात और 13 दिनों का है. यह पैकेज हैदराबाद से शुरू होगा. ये टूर पैकेज 13 दिसंबर से 25 दिसंबर, 2023 तक के लिए है.
The Bharat Gaurav, Glorious Gujarat with Statue of Unity Ex-Agartala (EZBG10) tour starts on 13.12.2023.
Book now on https://t.co/NT6vmp591t to explore the Statue of Unity and the ancient temples and sites of #Gujarat #DekhoApnaDesh #Travel #BharatGaurav pic.twitter.com/Db0p0lSAby
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 26, 2023
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम – Gujarat with Statue of Unity Ex-Agartala (EZBG10)
कितने दिन का होगा टूर – 12 रात और 13 दिन
प्रस्थान करने की तारीख – 13 दिसंबर, 2023
मील प्लान – ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
ट्रैवलिंग मोड – ट्रेन
पैकेज की शुरुआती कीमत 22,910 रुपये
टूर पैकेज के लिए टैरिफ पैसेंजर द्वारा चुनी गई कैटेगरी के मुताबिक होगा. पैकेज की शुरुआत 22,910 रुपये प्रति व्यक्ति से होगी. इकोनॉमी कैटेगरी में प्रति व्यक्ति खर्च 22,910 रुपये है. स्टैंडर्ड कैटेगरी में 37,200 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च है. वहीं कंफर्ट कैटेगरी का प्रति व्यक्ति खर्च 40,610 रुपये है.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
.
Tags: Irctc, Tour and Travels, Tourist Destinations, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 06:16 IST