debt free stock td power share 29 rs to turn 287 rs multibagger in three year – Business News India – 3 साल से तूफानी रिटर्न दे रहा कर्ज फ्री कंपनी का शेयर, फिर बढ़ेगा भाव!, Business News

debt free stock td power share 29 rs to turn 287 rs multibagger in three year – Business News India – 3 साल से तूफानी रिटर्न दे रहा कर्ज फ्री कंपनी का शेयर, फिर बढ़ेगा भाव!, Business News

ऐप पर पढ़ें

TD Power Systems share: हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट वाली कंपनी- TD पावर सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों की मंगलवार को जबरदस्त डिमांड थी। इस शेयर ने पिछले तीन वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 8 जनवरी 2021 को 29.21 रुपये पर बंद होने वाला यह शेयर 287.50 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह तीन साल की अवधि के दौरान 884.25% के रिटर्न को दिखाता है। इसकी तुलना में तीन साल की अवधि के दौरान सेंसेक्स 46.64% बढ़ा है।

52 हफ्ते का हाई 

टीडी पावर सिस्टम्स का शेयर एक साल में 99.72% बढ़ा है और दो साल में 223% रिटर्न दे चुका है। TD पावर सिस्टम्स लिमिटेड ने 7 फरवरी 2023 को अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर 121.45 रुपये को टच किया। वहीं, 14 दिसंबर 2023 को 307.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू गया। 52 वीक हाई से स्टॉक में 8% की गिरावट आई है। बता दें कि यह कंपनी कर्ज फ्री है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक टिप्स2ट्रेड्स के अभिजीत ने कहा-टीडी पावर सिस्टम्स 300 रुपये पर मजबूत ब्रेकआउट के साथ डेली चार्ट पर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में निकट अवधि में 327 रुपये तक शेयर जा सकता है। इसका सपोर्ट 258 रुपये रखा गया है।

कंपनी के तिमाही नतीजे

सितंबर 2023 तिमाही में टीडी पावर सिस्टम्स ने 32.8 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 19.9 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में राजस्व बढ़कर 276.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 219 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में परिचालन लाभ बढ़कर 47.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 25.7 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के बारे में

टीडी पावर सिस्टम्स एक खास तरह से डिजाइन और अनुकूलित एयर कंडीशनिंग (एसी) जनरेटर और इलेक्ट्रिक मोटर की निर्माता है। कंपनी के उत्पादों में जनरेटर, मोटर, स्पेयर आदि शामिल हैं।

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। यहां सिर्फ शेयर परफॉर्मेंस और एक्सपर्ट की राय के बारे में जानकारी दी गई है। निवेश से पहले अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें।

Source link

post a comment