Registration begins for National Law School Admission Test 2024, last date is 24 February, exam on 17 March. | कॉलेज एडमिशन: नेशनल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 24 फरवरी लास्ट डेट, 17 मार्च को एग्जाम
- Hindi News
- Career
- Registration Begins For National Law School Admission Test 2024, Last Date Is 24 February, Exam On 17 March.
20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (NLSIU), बेंगलुरु ने नेशनल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स एनएलएसआईयू की ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nls.ac पर जाकर एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 24 फरवरी 2024 है।
17 मार्च को होगी एग्जाम :
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, नेशनल लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन 17 मार्च 2024 को किया जाएगा। तीनों प्रोग्रामों के लिए एंट्रेंस एग्जाम देश भर के कई केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी।
1 जुलाई से शुरू होंगी क्लासेस :
यह परीक्षा 3-वर्षीय एलएलबी (ऑनर्स), मास्टर्स इन पब्लिक पॉलिसी और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होगी। विश्वविद्यालय में तीन वर्षीय एलएलबी प्रोग्राम के लिए 120 सीटें उपलब्ध हैं। यह कक्षाएं 1 जुलाई 2024 से शुरू होंगी।
फीस :
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपए है।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति-नॉन-क्रीमी लेयर, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग वर्ग के लिए यह फीस 2000 तय की गई है।
- पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए फीस 3,000 रुपए है।
एग्जाम पैटर्न :
- यह परीक्षा 150 मिनट की होगी और क्वेश्चन पेपर दो सेक्शन में होगा।
- सेक्शन ए में एमसीक्यू होंगे जिनमें से हर में एक अंक होगा।
- हर गलत आंसर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:
- NLSIU की ऑफिशियल वेबसाइट admissions.nls.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर ई मेल आईडी, नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
- एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट कर दें।