Jagraon administration removed encroachment from market | जगराओं प्रशासन ने बाजार से हटवाया अतिक्रमण: दुकानों के आगे 10-10 फीट जगह खाली कराई, वाहनों के चालान काटे
जगराओं3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस अधिकारियों ने बाजार में वाहनों के चालान काटे।
जगराओं शहर की सड़कों पर हुए अवैध कब्जों को लेकर मंगलवार को नगर कौंसिल अधिकारियों ने पुलिस संग मिलकर अवैध कब्जे हटवाया है। वही दूसरी और सड़क के बीच खड़ी गाडियों के ट्रैफिक पुलिस ने चलान भी काटे गए। लेकिन आप यह जानकर हैरान होंगे कि कौंसिल की कार्रवाई कुछ ही देर की मेहमान रही। इधर कौंसिल ने समान उठाए कुछ समय ही बीता था। दुकानदारों ने फिर से सड़क पर समान सजा दिया। जिसको लेकर कौंसिल कार्रवाई पर पानी फिर गया।
जानकारी के अनुसार, शहर में पिछले कुछ समय से ट्रैफिक जाम इस