बंटवारा है इस लड़के की कमाई का जरिया 5 लाख लोगों की बंटवा चुका जायदाद लंदन से की है सीए की पढ़ाई
हाइलाइट्स
लेगेसी नेक्स्ट के पास 5 लाख के करीब क्लाइंट्स हैं.
यह वेबसाइट संपत्ति के बंटवारे के अलावा भी कई सेवाएं देती है.
दर्श गोलेछा ने 2019 में इसकी शुरुआत की थी.
नई दिल्ली. आइडिया किसी भी बड़े काम की बुनियाद होता है. बड़े-बड़े स्टार्टअप्स का जन्म एक छोटे आइडिया से ही हुआ है. आज हम आपको एक ऐसे स्टार्टअप के बारे में बता रहे हैं, जिसका आइडिया कोई नया तो नहीं है, लेकिन इसे टेक्नोलॉजी की मदद से लोगों तक पहुंचाने के बारे में शायद ही किसी ने पहले सोचा या किया होगा. दर्श गुलेछा ने लीगेसी-नेक्स्ट (Legacynext) के साथ यह काम किया है. दर्श भारत के सबसे युवा सीए में से एक हैं.
वह यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से पर्सनल अकाउंटेंसी पढ़ रहे हैं. वह गोल्डमैन सॉक्स में भी काम कर चुके हैं. दर्श का लेगेसी-नेक्स्ट लोगों को संपत्ति के बंटवारे से संबंधी सुविधाएं प्रदान करता है. गोलेछा ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को दिए इंटरव्यू में लेगेसी नेक्स्ट के कामकाज के बारे में बताया है.
क्या करता है स्टार्टअप
उन्होंने कहा कि लेगेसी नेक्स्ट एक इनहेरिटेंस प्लानिंग और ट्रांसफर प्लेटफॉर्म है. इसका मतलब है कि पुश्तैनी संपत्ति के बंटवारे से लेकर उसका अधिकार लेने तक की योजना और क्रियान्वयन का काम यहां किया जाता है. लेगेसी नेक्स्ट वसीयत, ट्रस्ट, संपत्ति, पावर ऑफ अटॉर्नी बनाने से लेकर संपत्ति के ट्रांसफर के समय विभिन्न तरह की औपचारिकताओं में सहायता करता है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको बीमा दावा, पीपीएफ दावा, पानी-बिजली का कनेक्शन ट्रांसफर कराना व कई अन्य सरकारी कामों को पूरा करने में भी मदद मिलती है.
19 वर्ष में शुरू की कंपनी
दर्श गोलेछा 19 साल की उम्र में ही Monech Private Limited की स्थापना की थी. यह Legacynext की पेरेंट कंपनी है. दर्श ने संपत्ति व विरासत से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए प्रोद्योगिकी का सहारा लिया. दर्शने बेंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से BBA फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया है. उनका यह स्टार्टअप सब्सक्रिप्शन के आधार पर काम करता है. इसमें सालाना या आजीवन सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि वह 5 मिनट में वसीयत तैयार कर सकते हैं.
फंडिंग
गोलेछा ने बताया कि 19 साल की उम्र से उन्होंने जो भी इस कंपनी से कमाया है वापस इसी में लगा दिया है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि उनका वास्तविक रेवेन्यू या मुनाफा क्या रहा है. उन्होंने बताया है कि देशभर में करीब 5 लाख लोग उनके ग्राहक हैं.
.