25 din mein paisa double just happened in these 3 multibagger stocks – Business News India – सिर्फ 25 दिन में पैसा डबल: इन 3 पेनी स्टॉक्स का कमाल, निवेशक मालामाल, आपके पास भी हैं दांव? , Business News
ऐप पर पढ़ें
Multibagger Penny Stock: क्या शेयर बाजार में ’25 दिन में पैसा डबल’ संभव है? तो इसका जवाब है हां। शेयर बाजार में कुछ स्टॉक्स ऐसे हैं, जिसने महज 25 कारोबारी दिन में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। इन शेयरों ने अपने निवेशकों को कम समय में 144% तक का तगड़ा रिटर्न दिया है। ये शेयर हैं- वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस लिमिटेड (VL E-Governance & IT Solutions Ltd), ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर (Oriental Rail Infrastructure) और आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Artemis Electricals and Projects Ltd)। हालांकि, आपको बता दें कि शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है। बाजार में निवेश लंबी अवधि के लिए ही सही माना जाता है।
1. वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस लिमिटेड: ई-गवर्नेंस और आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर वक्रांगी की सहायक कंपनी वीएल ई-गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस के शेयरों में 25 कारोबारी दिनों में 144% की बढ़ोतरी हुई है। एलआईसी के पास स्मॉलकैप में 6% से अधिक हिस्सेदारी है। यह कुछ महीने पहले पैरेंट यूनिट वक्रांगी लिमिटेड से अलग हो गई थी। कंपनी अब सेमीकंडक्टर्स डिजाइन और इंजीनियरिंग के कारोबार में संभावनाएं तलाश रही है।
95% टूटकर ₹6 पर आया यह शेयर, अब खरीदने की लूट, लगातार कर रहा मालामाल, आज का दिन है अहम
2. ओरिएंटल रेल इंफ्रास्ट्रक्चर: मल्टीबैगर स्मॉलकैप ओरिएंटल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर इस अवधि के दौरान 140% बढ़ा और पिछले एक साल में 3 गुना रिटर्न दिया है। पिछले महीने एक फंड-रेज़र में प्रमुख निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल ने मुंबई स्थित कंपनी के 34 लाख शेयर खरीदे थे। अब उनके पास ओरिएंटल रेल में 5.12% हिस्सेदारी है जो भारतीय रेलवे को सीटें और शौचालय के दरवाजे जैसे विभिन्न उत्पाद बेचती है।
₹44 पर जाएगा यह शेयर, 6 दिन में 80% चढ़ा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, और बढ़ेगा भाव, अंबानी का भी दांव
3. आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स लिमिटेड: आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स, जो एलईडी लाइट्स और संबंधित प्रोडक्ट बनाती है। अपने स्टॉक को 25 दिनों में 124% रिटर्न के साथ निवेशकों के पोर्टफोलियो को उज्जवल बनाते हुए देखा है।