1 रुपये को बनाया 5000, एनर्जी शेयर ने निवेशकों को किया मालमाल, अब निवेशकों को मिलेगा 1 फ्री शेयर

1 रुपये को बनाया 5000, एनर्जी शेयर ने निवेशकों को किया मालमाल, अब निवेशकों को मिलेगा 1 फ्री शेयर


हाइलाइट्स

शेयर काफी ओवरवैल्यूड नजर आ रहा है.
रिटर्न के मामले में बेंचमार्क इंडेक्स को पीछे छोड़ा.
केपीआई एनर्जा 5000 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी है.

नई दिल्ली. शेयर मार्केट में जल्दी पैसा कमाने का आसान तरीका है कि आपके हाथ में कोई मल्टीबैगर शेयर लग जाए. ये शेयर आपके बहुत कम निवेश को कई गुना बढ़ाकर आपको मालामाल कर देते हैं. ऐसे शेयर ढूंढना मुश्किल होता है लेकिन अगर मार्केट के मझे हुए खिलाड़ी हैं तो आपको यह शेयर मिल जात हैं. ऐसा ही एक स्टॉक है KPI Green Energy. यह शेयर 1 जनवरी 2024 को गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है. लेकिन पिछले 1 महीने या साल भर का रिकॉर्ड उठाकर देखें तो कहानी एकदम अलग है.

KPI Green 1 जनवरी को 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1434 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. गिरावट का एक कारण यह भी हो सकता है कि आज ओवरऑल मार्केट सेंटीमेंट बियरिश लग रहे हैं. यानी पूरा मार्केट ही आज दबाव में है. बहरहाल, अगर आप इस शेयर का पिछले एक सप्ताह का प्रदर्शन देखें तो इसने 5 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें- LPG Price Cut: नए साल पर खुशखबरी, रसोई गैस की कीमतों में कटौती, ये हैं नई कीमतें

5000 परसेंट चढ़ा
पिछले एक महीने में यह शेयर 19 फीसदी या करीब 230 रुपये ऊपर चढ़ा है. वहीं, 1 साल के अंदर इस शेयर ने निवेशकों 226 परसेंट का रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल में एनएसई पर यह शेयर 2168 परसेंट ऊपर चढ़ा है. वहीं, अगर बीएसई की बात करें तो 3 साल के अंदर इस शेयर ने 5000 फीसदी से अधिक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है. 1 जनवरी 2021 को यह शेयर 28.50 रुपये का था और आज 1431 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.

बोनस शेयर की घोषणा
कंपनी ने अब अपने निवेशकों के लिए 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर की घोषणा की है. यानी हर शेयर पर निवेशकों को 1 शेयर फ्री दिया जाएगा. केपीआई एनर्जी एक सोलर पावरहाउस कंपनी है और इसका मार्केट कैप 5800 करोड़ रुपये से अधिक है.

निवेश करें या नहीं?
केपीआई एनर्जी पावर सेक्टर की कंपनी है. इसकी कमाई 102 फीसदी से अधिक बढ़ी है. यही एक चीज इसके पक्ष में जाती दिखती है. शेयरों को ट्रैक करने वाली वेबसाइट सिंपली वॉल स्ट्रीट के अनुसार, इसके पास गैर-नकदी कमाई ज्यादा है, कई शेयरहोल्डर्स ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. पिछले 3 महीने में यह शेयर काफी चढ़ा-उतरा है. साथ ही इस कंपनी पर देनदारी बहुत ज्यादा है. हालांकि, इन सब खतरों के बावजूद, लोग लगातार शेयर में निवेश कर रहे हैं. आप अगर यह शेयर में अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो पहले किसी सर्टिफाइड निवेश सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Investment and return, Share market, Stock Markets, Stock tips



Source link

post a comment