₹10,000 सस्ते हुए ये 2 धाकड़ फोन, खासियत ऐसी कि आईफोन वाले भी हैं इसके दीवाने, खत्म न हो जाए स्टॉक
02
128GB स्टोरेज वाला सैमसंग गैलेक्सी S23 मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर 64,999 रुपये की किफायती कीमत पर उपलब्ध है, जबकि इसका 256GB वेरिएंट 69,999 रुपये में बिक रहा है. दूसरी तरफ सैमसंग गैलेक्सी S23+ के 256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 84,999 रुपये हो गई है, और ये पहले 94,999 रुपये थी. इसके अलावा 512GB वेरिएंट की कीमत अब 94,999 रुपये है.