दो भाइयों में हुआ विवाद, एक शिकायत करने पहुंचा थाने…दूसरा लाठी लेकर, ढूंढ़ने पर नहीं मिला तो फूंक दिया थाना
अभिनव कुमार/दरभंगा : लोग थाना जाने के लिए डरते हैं पर बिहार के दरभंगा में दो भाई की लड़ाई का शिकार थाना हो गया. उस युवक ने थाने में ही आग लगा दी. यह अजीबोगरीब घटना बिहार के दरभंगा जिले में घटी है. जहां असमाजिक तत्वों के द्वारा रविवार की रात्रि मोरो थाना में आग लगा दिया गया. जिसमें पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के बैरक के दरवाजा का किवाड़ जल गया. वहीं थाना के बगल में स्थित गार्ड रुम में भी आग लग गई. जिससे गैस चूल्हा के साथ फर्नीचर के समान और खाना बनाने के बर्तन भी जल गए. दरअसल, यह घटना दो भाइयों के विवाद में घटित हुई है.
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला
थानाध्यक्ष प्रिया सिंह ने बताया कि थाना में लगे सीसीटीवी की जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार तीन भाई हैं. घटना से कुछ घंटे पहले धर्मेंद्र ठाकुर व इसके छोटे भाई राजू ठाकुर के बीच विवाद हुआ था. राजू ने डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटनास्थल पर बुला लिया.
डायल 112 नंबर में तैनात पुलिस पदाधिकारी ने राजू को थाना जाकर शिकायत करने को कहा. इसके बाद वह थाना चला गया. जानकारी मिलते ही उसका मंझला भाई धर्मेन्द्र ठाकुर लाठी डंडा से लैश होकर उसे खोजने लगा. इसी बीच गांव के ही सीतराम यादव का पुत्र अरुण यादव अपने पैशन प्रो बाइक पर धर्मेन्द्र ठाकुर को बैठाकर थाना पर ले गया. भाई के नहीं मिलने पर आरोपी थाना में रखे डीजल को छिड़कर अपने पास रखे माचिस से आग लगाकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें : बिहार के इस युवक ने BPSC में दो बार पाई सफलता, अब करेंगे बिना दहेज के शादी, जानें सफलता का मंत्र
घटना के बाद वरीय पदाधिकारी पहुंचे
घटना के तुरंत बाद मोरो थाना अध्यक्ष के द्वारा घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी और अगल बगल के थानाध्यक्ष को दी.कुछ ही देरे में अगल बगल के थानाध्यक्ष अपने बल के साथ, अधोहस्ताक्षरी, पुलिस अधीक्षक (नगर), दरभंगा एवं प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सह पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), दरभंगा भी घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
दर्ज किया गया एफआईआर
फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया. जिसमें थाना क्षेत्र के खपड़पुरा निवासी टनटन ठाकुर के पुत्र धर्मेन्द ठाकुर तथा सीताराम यादव के पुत्र अरूण यादव को नामजद एवं अन्य को आरोपी बनाया गया है. सिटी एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
इसके बाद सदर अनुमंडल के प्रभारी डीएसपी सह पुलिस डीएसपी (मुख्यालय) इमरान अहमद, सदर पुलिस इंस्पेक्टर ललन कुमार व मोरो थानाध्यक्ष प्रिया सिंह ने थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी कर इस घटना में संलिप्त अपराधी धर्मेंद्र ठाकुर को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लाठी वमाचिस आदि को बरामद किया गया.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Darbhanga news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 06:31 IST