Motorcycles under 3 lakh in india dominar 400 honda hness cb350 himalayan 450 jawa 42 bobber tvs apache rtr 310 – News18 हिंदी
02
Honda Highness CB 350: अगर आपको रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 पसंद नहीं है और आप इस बाइक का एक बेहतर ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो आपको होंडा हाइनेस सीबी 350 जरूर पसंद आएगी. ये बाइक 350cc सेगमेंट की सभी बाइक्स को टक्कर देती है. कंपनी ने इसमें नेविगेशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए हैं. बाइक में किए गए क्रोम पेंट और स्टाइलिश मॉडर्न रेट्रो डिजाइन से आपकी निगाहें नहीं हटेंगी. यह बाइक 348.36cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 5,500rpm पर 21PS पॉवर और 3,000rpm पर 30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. हाइनेस सीबी 350 की कीमत 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.