maruti suzuki best selling car wagon r loses top position in december 2023 dzire ertiga brezza among best selling – News18 हिंदी

maruti suzuki best selling car wagon r loses top position in december 2023 dzire ertiga brezza among best selling – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

मारुति वैगनआर टाॅप-10 से हुई बाहर.
दिसंबर 2023 में बिक्री 16% घटी.
ब्रेजा, डिजायर, स्विफ्ट ने किया बेहतर प्रदर्शन.

नई दिल्ली. साल 2023 का अंत कार मार्केट के लिए काफी चौंकाने वाला था. इस महीने बेहतर सेल्स प्रदर्शन वाली सस्ती कारों को महंगी गाड़ियों ने जबरदस्त मात दी. दिसंबर 2023 में कारों की सेल्स का आंकड़ा काफी उलटफेर वाला रहा. सबसे ज्यादा सरप्राइज बिक्री में नंबर-1 रहने वाली मारुति की किफायती हैचबैक वैगनआर ने किया जिसकी बिक्री इतनी घाट गई कि यह कार टॉप-10 की लिस्ट से ही बाहर हो गई. 2023 में पूरे साल भर नंबर-1 और नंबर-2 के पायदान पर रहने वाली ये कार दिसंबर में लुढ़क कर चौदहवें पोजीशन पर आ गई. वैगनआर दिसंबर में केवल 8,578 यूनिट्स ही बिकने में कामयाब रही. वहीं, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 16% की गिरावट भी दर्ज की गई. आपको बता दें कि वैगनआर नवंबर 2023 में 16,567 यूनिट्स बिकी थी.

डिमांड के मामले में मारुति वैगनआर कंपनी की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोंक्स से भी पीछे छूट गई है. फ्रोंक्स पिछले महीने 9,692 यूनिट्स बिकी है. वहीं, दिसंबर में महीने भर मारुति की महंगी कारों का जलवा दिखा. मारुति डिजायर कॉम्पैक्ट सेडान 14,012 यूनिट्स बिकी, जबकि कंपनी की 7-सीटर कार अर्टिगा 12,975 यूनिट्स, ब्रेजा 12,844 यूनिट्स और बलेनो 10,669 यूनिट्स बिकीं. इन सभी कारों की एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है.

WagonR का इंंजन
कंपनी WagonR के बेस मॉडलों में 1.0 लीटर के-सीरीज इंजन देती है, जबकि टॉप मॉडल्स को 1.2-लीटर इंजन के साथ पेश किया गया है. यह कार 1.0-लीटर इंजन में सीएनजी ऑप्शन के साथ भी उपलब्ध है. इसका 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 88.5 बीएचपी की पॉवर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. वैगनआर की माइलेज भी काफी शानदार है. पेट्रोल में ये कार 25 Kmpl का माइलेज दे देती है, जबकि सीएनजी में माइलेज 35 Km/Kg के आसपास है.

maruti wagonr price in mumbai, maruti wagonr price in delhi, maruti wagonr price in pune, maruti wagonr features, maruti wagonr sales, maruti wagonr specifications, maruti wagonr variants, maruti wagonr cng price, maruti wagonr cng variants, maruti wagonr enigne options, maruti wagonr base variant price, maruti cars sales, maruti cars in india, maruti car sales october 2023

मारुति सुजुकी वैगनआर.

WagonR के फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें तो, वैगनआर में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और स्मार्टफोन नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट (केवल एएमटी वेरिएंट पर) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. मारुति वैगनआर का मुकाबला सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 से है.

पाॅकेट फ्रेंडली है कीमत
वैगनआर को चार वैरिएंट्स LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसका LXi और VXi ट्रिम सीएनजी में भी उपलब्ध है. भारत में मारुति वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

Tags: Auto News, Auto sales, Maruti Suzuki

Source link

post a comment