मकर संक्रांति के दिन राशि अनुसार सूर्य मंत्र का करें जाप, करियर-कारोबार में मिलेगी तरक्की!
विकाश पाण्डेय/सतना. ग्रहों के राजा सूर्य की समर्पित मकर संक्रान्ति का पावन पर्व इस वर्ष 15 जनवरी को है. मकर संक्रांति के दिन स्नान और सूर्य अर्घ्य का बड़ा महत्त्व माना जाता है. चित्रकूट के अथर्व वेदाचार्य देवानंद जी ने बताया कि इस दिन गंगा स्नान या अपने आस पास बहने वाली किसी भी नदी में डुबकी लगाकर, जो व्यक्ति सूर्यदेव का पूजन करते हैं उन्हे जल अर्पित करते हैं. उन पर सूर्य देवता की कृपा दृष्टि सदैव बनी रहती है.
पण्डित देवानंद जी ने बताया कि जल अर्पित करने से पहले जल में लाल फूल, लाल चंदन और गुड़ मिलाकर देव को अर्पित करना चाहिए. इसी विधि से पूजा करने से सूर्यदेव की विशेष कृपा मिलती है क्योंकि मकर संक्रांति के दिन से खरमास समाप्त हो जाता है, इसलिए आपको मकर संक्रांति के दिन सूर्य मंत्र का जाप करना चाहिए. यदि मकर संक्रांति के दिन राशि के अनुसार, सूर्य मंत्र का जाप करते हैं तो आपको अपेक्षित परिणाम मिलेंगे.
राशि अनुसार प्रभावी सूर्य मंत्र…
मेष: ॐ अचिंताय नमः
वृषभ: ॐ अरुणाय नमः
मिथुन: ॐ आदि-भूताय नमः
कर्क: ॐ वसुप्रदाय नमः
सिंह: ॐ भाणवे नमः
कन्या: ॐ शान्ताय नमः
तुला: ॐ इन्द्राय नमः
वृश्चिक: ॐ आदित्याय नमः
धनु: ॐ शरवाय नमः
मकर: ॐ सहस्र किरणाय नमः
कुंभ: ॐ ब्रह्मणे दिवाकर नम: मीनः ॐ जयिने नमः
सूर्य का वैदिक मंत्र
ॐ अकृष्णेन राजसा धारा निवेश्यान्मृतं मर्त्यंच. हिरण्येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन
ऐसे करें सूर्यदेव के मंत्र का जाप
अपेक्षित लाभ की प्राप्ती के लिए रुद्राक्ष की माला या लाल चन्दन की माला का उपयोग करें. सूर्य भगवान का पसंदीदा रंग लाल है, उनकी पूजा में लाल चंदन चढ़ाएं
(नोट – सम्पूर्ण जानकारी धार्मिक मान्यताओं और कथाओं पर आधारित है. किसी प्रकार की तथ्यात्मक चूक अथवा सत्यता संबधी समस्या की जिम्मेदारी लोकल 18 की नहीं होगी.)
.
Tags: Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18, Satna news, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 10:06 IST
Source link